आइये मिलकर एक नई पहल करे।

नमस्कार🙏 दोस्तो,

स्वागत है आप सभी का “Mrs.Sharma ki Duniya me”

आज मेरा ये पहला ब्लॉग है मैं काफी सोच में थी कि एक बेहतर शुरूआत क्या लिख के करू तभी मैंने सोचा की चलो आज मैं अपनी बात आप तक पहुंचाएगी की मैं क्या सोचती हूं।

वो ये कि कोई भी देश परफ़ेक्ट नही होता, उसे परफैक्ट बनाना पड़ता है। अभावों, सरकार की अक्षमता, परेशानियो, महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध और ट्रैफिक समस्याओं का रोना तो हर कोई रो लेता है, लेकिन पहल करने के लिए पहला कदम कोई नही उठाता। आज के जमाने में अगर हमने देश को आगे बढ़ाने की एक पहल की तो क्या हमारी बात सभी तक जरूर पहुंचेंगी?

क्या सोचते है आप सब इस बारे में मुझे जरुर अपने अनुभव शेयर करें और तो फिर आते रहिये और पढ़ते रहिये आपका पसंदीदा ब्लॉग। आज के लिए इतना ही, मिलते है फिर एक नए ब्लॉग में। एक नई सोच के साथ।

इस विज्ञापन ने मेरा दिल जीत लिया। यक़ीन मानिए, आपको काफी अच्छा लगेगा,आइए इस विज्ञापन से प्रेरणा ले और बदले भारत को। एक नए दिशा की ओर।🙏

धन्यवाद ।

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें